Skip to main content

राम मंदिर बाद में #Metoo पहले


अमृतसर रेल हादसे में पहली बार ट्रेन के चालक का बयान सामने आया है। चालक का कहना है कि उसने भीड़ देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाए थे, लेकिन भीड़ ने ट्रेन पर पथराव कर दिया तो यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर उनसे ट्रेन आगे बढ़ा दी।

शुक्रवार को अमृतसर के जौड़ा फाटक पर हुए रेल हादसे की जांच जारी है। इस बीच ट्रेन के चालक अरविंद कुमार का लिखित बयान सामने आया है। अरविंद कुमार ने कहा है कि, “घटना के दिन उसने भीड़ देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाए थे। लेकिन, भीड़ ने जब पथराव शुरू कर दिया तो यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन आगे बढ़ानी पड़ी।“
यह हादसा दशहरे के दिन हुआ था, जब रेल पटरी से सटे मैदान में रावण दहन हो रहा था। दहन होने के बाद भीड़ ने पीछे हटना शुरु कर दिया और पटरी पर जमा हो गई। इसी बीच वहां से ट्रेन गुजरी जिसकी चपेट में आकर 59 लोगों की मौत हुई और 60 से ज्यादा जख्मी हो गए।
अब ट्रेन के चालक अरविंद कुमार ने अपना लिखित बयान जारी किया है। अरविंद कुमार ने लिखा है कि, “शुक्रवार शाम को जालंधर सिटी से चलने के बाद जब गाड़ी जोड़ा फाटक के नजदीक पहुंची तो गाड़ी की दोनों साइड की येलो लाइट जली थीं और ट्रेन धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी। जब भीड़ ट्रैक पर आ गई तो इमरजेंसी ब्रेक लगाई थी, लेकिन भीड़ ने मुझ पर और ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद मजबूरन गाड़ी को आगे बढ़ाना पड़ा। अमृतसर स्टेशन पर पहुंचकर अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दे दी थी।“




Saw a crowd of ppl around track. Immediately applied emergency brakes while continuously blowing horn. Still some ppl came under it.Train was about to stop when people started pelting stones & so I started the train for passengers' safety:DMU train's driver.
इस बीच अमृतसर में हादसे वाली जगह पर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहा। रविवार को रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने वहां पहुंची पुलिस और अर्धसैनिक बलों पर पथराव कर दिया। पथराव में एक कमांडो और एक मीडियाकर्मी जख्मी हो गया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया।
हादसे के बाद से यह रेलवे ट्रैक बंद था। 43 घंटे बाद रविवार को भारी सुरक्षा के बीच रेल सेवा शुरू हुई है।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस हादसे के सभी पीड़ितों के सामाजिक और आर्थिक हालात की एक रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। यह रिपोर्ट अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर को तैयार करनी है।


 

जानकारी मिली है कि दशहरे का आयोजन स्थानीय पार्षद ने कराया था। दशहरा कमेटी ने शनिवार को दावा किया था कि कार्यक्रम की अनुमति पुलिस से ले ली गई थी। मौके पर सुरक्षा में भी कुछ पुलिसकर्मी तैनात थे। दशहरा कमेटी के अध्यक्ष सौरभ मदान ने आयोजन के सिलसिले में अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखकर अनुमति मांगी थी और सुरक्षा देने की अपील की थी। उन्होंने बताया था कि कार्यक्रम में पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हो सकते हैं और उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद रहेंगी। पत्र मिलने के बाद डीसीपी ने इस पर जरूरी कार्रवाई के लिए इसे एएसआई कलप्रीत कौर को भेज दिया था।
डीसीपी के निर्देश के बाद मोखमपुरा के थानाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा उन्हें इस कार्यक्रम में करीब 20 हजार लोगों के आने की उम्मीद थी। आयोजकों को इस आयोजन के लिए 17 अक्टूबर को अनुमति मिल गई थी।

विशेष :क्या आपको लगता है ,जो कुछ भी इन दिनों हो रहा है स्वत : स्फूर्त दैनिक घटना क्रम है एक विशाल देश का जहां आबादी बे -लगाम है। जबकि  राजनीति के धंधे - खोर छुट्टे सांड की तरह घूम रहे हैं। 
'सेकुलर' शब्द के गाली बन जाने के बाद से देश की एकता को पलीता लगाने वाले अब सर्व समावेशी होने दिखने की बात कर रहे हैं हैदराबादी ओवेसी और नाकारा हो चुके दिग्पराज्य सिंह सच्चा सेकुलर होने दिखने का यत्न कर रहे हैं । सुप्रीम कोर्ट का अपमान करने वाले राम मंदिर मुद्दे पर अब सुप्रीम कोर्ट को वजन दे रहे हैं। 
मोहन भागवत जी ने राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार से पहल करने को कहा है। साधू संत छः दिसंबर से पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन की राह पकड़ सकते हैं। #Metoo के मैदान में अब पुरुष भी कूद पड़े हैं। अन्नू जी मालिक के खिलाफ बाल यौन प्रेमी होने का आरोप जड़ दिया गया है। 
रामलला के विजय पर्व पर अमृतसर में हुआ  रेल हादसा पूछ रहा है वह कौन लोग थे जो गाड़ी  रोकने के लिए ब्रेक लगा चुके चालक पर  पत्थर बाज़ी करने लगे।जबकि पाक सीमा यहां से बहुत दूर नहीं है। 

सिद्धू निहायत प्रेम  से सबसे गले मिल रहे हैं पाक के गुणगान में मशगूल हैं। पूछा जाना चाहिए उनकी धर्म पत्नी पाक में सम्भाषण के लिए क्या इनसे बगैर पूछे पहुँच गई थी ?फिर अचनाक रफूचक्कर कैसे हो गईं  वहां से ?
अचानक इन्हें देश की आंचलिक भाषा -समूह से ज्यादा प्रिय उर्दू ज़बान लगने लगी है। गुरु के सच्चे सिख हैं खालसा हैं  सिद्दू  साहब  ?जो कहते घूम रहे हैं :

जिसके हर लफ्ज़  खुशबू आये ,
बोले वह सख्श जिसे ऊर्दू  आये।   

या इलाही ये मांजरा क्या है ? 

राम मंदिर बाद में #Metoo पहले
राम मंदिर बाद में #Metoo पहले 

Comments

Popular posts from this blog

फोटो खिंचवालो कुछ होने वाला नहीं है

फोटो खिंचवालो कुछ होने वाला नहीं है Virendra Sharma Just now  ·  kabirakhadabazarmein.blogspot.com https://www.bloombergquint.com/…/full-statement-by-21-parti… About this website BLOOMBERGQUINT.COM Full Statement by 21 Parties After Opposition Meet in New Delhi Parties resolved to “defeat the forces that are subverting our Constitution & making a mockery of our democracy.” एक साथ फोटो खिंचवाने का मतलब एकता नहीं होता है मन तो एक दूसरे को कोस  रहे होते हैं ,मन में एक दूसरे को ये राजनीति के पण्डे गाली दे रहे होते हैं जिनका  एक मात्र कर्म फोटो खिंचवाना है। जबकि फोटो किसी कार्यक्रम का काम का नाम नहीं है। राज्यों के चुनाव में ये एक दूसरे पर बेहद की दुष्टता पूर्ण छींटाकशी करते हैं। मंच पर एकता। माना के मन तो इनमें से हरेक के पास है लेकिन दिमाग या बुद्धि भी इनकी खोपड़ी में हो ये ज़रूरी नहीं है। काश विज्ञान इत्ती तरक्की कर लेता ,बुद्धि का चित्र भी कैमरा उतार पाता। हद...

What is Rapid Antigen Test (HINDI )?

रेपिड एंटीजन टेस्ट (रेट )क्या है ? Rapid Antigen Test : एंटिजन टेस्ट रिपोर्ट 15 से 30 मिनट में ही आ जाती है। इसे बढ़ाने का यह फायदा होगा कि ज्यादा से ज्यादा संक्रमितों की पहचान कर उन्हें अलग-थलग किया जा सकेगा। A rapid antigen test, or rapid test, is a rapid diagnostic test suitable for point-of-care testing that directly detects the presence or absence of an antigen. It is commonly used for the detection of SARS-CoV-2, the virus that causes COVID-19.   सार्स -कोव -२ वायरस की शिनाख्त एंटीजन परीक्षण या द्रुत एंटीजन जांच (रेपिड एंटीजन टेस्ट )के तहत उन प्रोटीन खंडों को पहचाना जाता है जिनका संबंध खासकर कोरोना वायरस के लिए ख़ास मायने रखता है एहम समझा गया है।  पंद्रह से बीस मिनिट में इसके नतीजे मिल जाते हैं। इसे किसी भी क्लिनिक डॉक्टर के दफ्तर या अस्पताल में संपन्न किया जा सकता है। इसकी आज़माइशें अब गली मोहल्लों रेज़िडेंट वेलफेयर एशोशिएशन में भी होने जा रही हैं ताकि ज्यादा से  ज्यादा लोगों  की तुरता जांच के बाद इलाज़ शुरू होवे अविलम्ब।  सार्स -कोव -२ जांच के लिए गोल्ड स्टे...

Halloween-time traditions around the world

Photos:   Halloween and other fall festivities around the world Vodou devotees participate in ceremonies on the Day of the Dead in Port-au-Prince, Haiti, on November 2, 2017. Hide Caption 4 of 7 Photos:   Halloween and other fall festivities around the world A young child walks across a pumpkin patch in Culver City in southern California, ahead of Halloween. In the US, Halloween is celebrated with child-friendly activities, like trick-or-treating, carving pumpkins into jack-o'-lanterns and dressing in costumes. Hide Caption 5 of 7 Photos:   Halloween and other fall festivities around the world A woman takes flowers to the grave of a relative during the Day of the Dead at a cemetery in Tegucigalpa, Honduras, on November 2, 2017. Hide Caption 6 of 7 Photos:   Halloween and other fall festivities around the world People dress ...